वसंतोत्सव पर गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 1 में पंच कुंडीय एवं शास्त्रीपुरम यूनिट-2 में 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजित



सरस्वति महाभागे विद्ये कमल लोचने। विद्यारूपे विशालाक्षि विद्या देहि नमोस्तुते ।।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 2 फरवरी,गायत्री पब्लिक स्कूल,यूनिट 1 वजीरपुरा रोड के तत्वावधान में पंच कुंडीय हवन एवं यूनिट 2 शास्त्रीपुरम,आगरा परिसर में 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बड़े धूम-धाम के साथ हुआ। गायत्री पब्लिक स्कूल के लिए वसंतोत्सव का द्विगुणित महत्व है,क्योंकि यह पर्व गायत्री के महान साधक पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्म दिवस भी है।

यूनिट 1 वसंतोत्सव के विशेष अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय का वातावरण बसती रंग में रंगा हुआ था। इस पावन पर्व पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के यज्ञाचार्य पंडित श्री मदनमोहन शर्मा के मार्गदर्शन में विधि विधान से पूजन अर्चन कर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय चॉयर्स द्वारा गायत्री मन्त्र स्वस्ति वाचन मंत्र सरस्वती वंदना हे शारदे माँ हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ एक तू ही आधार गुरु वंदना के मधुर स्वर में गायन से वातावरण गुंजायमान हो गया। साथ ही परम पूज्य गुरुवर पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र के समक्ष विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा पुष्पार्पण का क्रम अनवरत चलता रहा। व्यवस्थाए सभालने में विद्यालय प्रभारी वर्ग श्रीमती पूर्णिमा सिंह,श्री डी.के.अधिकारी,श्रीमती मीना भार्गव,श्रीमती रितु दुबे एवं फरहत नजमी का विशेष योगदान रहा। यज्ञ आयोजन के दौरान विद्यालय की उपप्रधानाचार्या 'श्रीमती बीना उपाध्याय की विशेष रूप से सक्रिय सहभागिता रही।

यूनिट-2 पीत पुष्प,पीत परिधान एवं 11 कुण्डों से सज्जित विद्यालय मानों बसंत ऋतु की प्रतिमूर्ति एवं तपोभूमि को साकार रूप दे रहा था। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्कूल चॉयर्स ने गायत्री मंत्र एवं स्वस्तिवाचन मंत्र गायत्री स्तवन तथा हमको नवल उत्थान दे सरस्वती वंदना का भक्तिपूर्ण गायन किया। पूज्य गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र के समक्ष विद्यार्थियों एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी। 11 कुण्डीय यज्ञ का संचालन विद्यालय की फाउण्डर प्रेसीडेंट श्रीमती राधारानी शर्मा' के मार्ग दर्शन में किया गया। श्रीमती शर्मा ने विद्यार्थियों को गायत्री यज्ञ गुरु एवं बसंत पर्व के महत्व से अवगत कराया तथा बताया कि यह विद्या का पर्व है,इस पर्व पर माँ सरस्वती का ध्यान करना व नमन करना विद्यार्थियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। विद्यालय के लगभग तीन हजार विद्यार्थियों व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने यज्ञ में आहुतियाँ दीं।विद्यार्थियों ने गायत्री माँ की आरती व यज्ञ की महिमा के गीत गाये। कार्यक्रम के अन्त में गायत्री उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

 यज्ञ की व्यवस्थाएँ संभालने में विद्यालय प्रभारी श्रीमती गुंजन शर्मा, शिक्षिका श्रीमती बिन्दु शर्मा एवं शिक्षक श्री कुमार अपूर्व का विशेष योगदान रहा। इस पर्व पर अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रबन्धक श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी,प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सिंह,उपप्रधानाचार्या श्रीमती रिंकू जैन एवं प्रबन्धन मंण्डल के सभी सदस्यों ने यज्ञ में आहुतियाँ दीं।

गायत्री पब्लिक स्कूल की दोनों ही शाखाओं में नौनिहालों का विद्यारंभ संस्कार किया गया। अंत में वेदमाता गायत्री की आरती द्वारा विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।