सी.डी.आर.एम.ने ट्रक ड्राइवरों को लॉयल्टी अवार्ड,एक्सीडेंट फ्री अवॉर्ड से किया सम्मानित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

नई दिल्ली : आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीश सब्बरवाल के सानिध्य में गत दिवस दिल्ली स्थिति होटल में देशभर से आए विभिन्न क्षेत्रों के ट्रक ड्राइवरों को लॉयल्टी अवार्ड,एक्सीडेंट फ्री अवॉर्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया।

 संस्था के सह प्रवक्ता वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि गत 24 फरवरी को Centre for Driver Relationship Management (CDRM) द्वारा देश के विभिन्न स्थानों से आए ट्रक ड्राइवरों को लॉयल्टी अवार्ड,एक्सीडेंट-फ्रीअवार्ड, पंक्चुअलिटी अवार्ड जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

आयोजन के डॉ.हरीश सभरवाल, अध्यक्ष (AIMTC) मुख्य अतिथि थे। उनके साथ रमेश जी,संस्थापक, CDRM, शिवसैलम, IAS, विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स), भारत सरकार; प्रो. डॉ.जी.रघुराम, पूर्व निदेशक, IIM बैंगलोर,रामाशंकर पांडे, CEO, टाटा बैटरिज, तथा हरिगोबिंद प्रुथी (STPL  Logistics) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर डॉ.हरीश सभरवाल ने समाज में ड्राइवरों की जिम्मेदारी उनके स्थान एवं योगदान पर महत्वपूर्ण तथ्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. हरीश सभरवाल,अध्यक्ष (AIMTC) ने अपने ड्राइवर भाइयों के हित में “हिट & रन” कानून पर रोक लगाने में AIMTC द्वारा निभाई जिम्मेदारी और 24 जनवरी को "राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस" घोषित करने के बारे में बताया।

उन्होंने आश्वासन दिया कि AIMTC सदैव देश के ड्राइवरों के साथ खड़ी है और केंद्र एवं राज्य सरकार से फ्री इंश्योरेंस,फैमिली मेडिक्लेम,प्रधानमंत्री आवास योजना एवं ESI जैसी सुविधाएं सभी ड्राइवरों को प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास करेगा। उन्होंने AIMTC द्वारा निभाई जिम्मेदारी और 24 जनवरी को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस घोषित करने के बारे में बताया।