ब्राह्मण महासभा संरक्षक धर्मेन्द्र भारद्वाज का भव्य स्वागत



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक एवं सदस्य,विधान परिषद्,उत्तर प्रदेश एवं विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेन्द्र भारद्वाज के आगरा आगमन पर शनिवार को सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। 

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मधु भारद्वाज द्वारा धर्मेन्द्र भारद्वाज का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया गया। मंडल अध्यक्ष दीप्ति भार्गव एवं अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप भगवान परशुराम जी का चित्र भेंट किया गया। इस दौरान शशांक भार्गव व अमोल शर्मा ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर धर्मेन्द्र भारद्वाज ने महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ.मधु भारद्वाज को स्मृति चिन्ह स्वरूप राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की,साथ ही संगठन व आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ भी उपस्थित रहीं।