लायन्स क्लब स्पार्कल सुरभि ने कुष्ठ रोगियों को किया खाद्यान्न वितरण



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : लायन्स क्लब स्पार्कल सुरभि,आगरा ने शनिवार को कुष्ठ सेवा सदन,ताजगंज,आगरा में कुष्ठ रोगियों को उनकी दैनिक जरूरतों का सामान एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर लायन्स क्लब स्पार्कल सुरभि,आगरा के पदाधिकारियों एवं सदस्याओं ने कुष्ठ रोगियों को एक गैस का चूल्हा,बड़ी कड़ाही, फल,दैनिक जरूरतों का सामान एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया।

इस दौरान लैप्रोसी पेशेन्ट्स वेलफेयर सोसाइटी की सचिव डॉ.मधु भारद्वाज, लायन्स क्लब स्पार्कल सुरभि,आगरा की अध्यक्ष स्नेहलता अग्रवाल,सचिव शिल्पा सिंघल,कोषाध्यक्ष मंजू गुप्ता,सदस्य पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ0 शशि गुप्ता, बबली बंसल, कुसुम अग्रवाल,शिवानी जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।