हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : 27 अप्रेल,2 एंथम,आवास विकास कॉलोनी सिकंद्रा में डॉ.सारस्वत होम्योपैथिक क्लीनिक एण्ड रिसर्च सेंटर पर फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में चिकित्सकों-विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से कोलेस्ट्रॉल एवं हीमोग्लोबिन की जाँच की गईं।शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। करीब 80 लोगों का फ्री चैकअप किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक (प्रो.)डॉ.कैलाश चन्द्र सारस्वत एवं डॉ.श्रेय सारस्वत ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आज की अत्यधिक भागदौड़ की जिंदगी में हम सब अनियमित ,असंतुलित खानपान के कारण बड़ी संख्या में हाई कोलस्ट्रोल के शिकार हो रहे हैं,जिससे शरीर पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। इससे ह्रदय रोग,बीपी ,डायबिटीज,किडनी,लिवर आदि से सम्बंधित रोग बढ़ रहे हैं।इससे बचने के लिए हमें तनाव मुक्त रहकर अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा।
नियमित योग,व्यायाम,सुबह टहलने पर ध्यान दें।खानपान में फाइबर युक्त भोजन,हरी सब्जियां,दूध आदि को शामिल करें। समस्या बढ़ने पर अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें। आयोजन में (प्रो.)डॉ.कैलाश चन्द्र सारस्वत एवं डॉ.श्रेय सारस्वत से साथ डॉ.रूचि सारस्वत, 'होम्यो.जर्मन कम्पनी Schway के निखिल अग्रवाल,अतुल जादौन' एवं विनीत अग्रवाल,चन्द्रवीर सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।