हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : हेल्प आगरा संस्था की ओर से गुरुवार को मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा हॉस्पिटल पर निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया।
आयोजन में वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ नागर ने 43 ह्दय रोग मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। जिसमें 30 पुराने और 13 नये मरीज थे। नये मरीजों की ECG जांच संस्था द्वारा निशुल्क की गई।
इस मौके पर हॉस्पिटल प्रभारी राजीव गुप्ता ,सह प्रभारी मनीष गर्ग, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल व P.R.O जगबीर सिंह का सहयोग रहा।
रिपोर्ट -असलम सलीमी