पहलगाम आंतकी हमले के मृतकों को शहीद का दर्जा देने की मांग

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

समाजसेवी श्री अशोक गोयल ने देश की महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले में मृत लोगों को शहीद का दर्जा देने का आग्रह किया है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस आतंकी हमले में मारे गये लोगों ने भारत सरकार और कश्मीर की स्थिर होती परिस्थितियों पर विश्वास कर वहां की यात्रा की थी।परन्तु सुरक्षा व्यवस्था की लचरता के कारण आतंकी उनकी निर्मम हत्या करने में कामयाब रहे। मानवता और राष्ट्रीय भावना के दृष्टिकोण से इनको आर्थिक  सहायता के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना जरूरी है।

अशोक गोयल श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के संरक्षक हेल्प आगरा के संस्थापक सदस्य तथा सत्यमेव जयते ट्रस्ट के  संस्थापक ट्रस्टी सहित कई अन्य सामाजिक  संगठनों से जुड़े है। सूत्र- नंदकिशोर गोयल,मीडिया प्रभारी