उद्यमियों को मिलेगा एक मंच पर समाधान,आगरा में कार्यशाला में नवाचार और सरलता पर हुई चर्चा
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। उत्तर प्रदेश में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को नई दिशा और गति देने हेतु 'एमएसएमई वन कनेक्ट' ऐप और इंडस्ट्रियल फेसिलिटेशन सेंटर (आईएफसी) की पहल राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। गुरुवार को आगरा के होटल होलीडे इन में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा आयोजित कार्यशाला में इन दोनों पहलों को लेकर गंभीर और उपयोगी विचार-विमर्श किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने की। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म और फैसिलिटेशन सेंटर राज्य के उद्यमियों को उद्योग स्थापना से लेकर विपणन, तकनीकी परामर्श और निर्यात जैसे सभी क्षेत्रों में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे।
प्रमुख बिंदु :
- ऐप को ग्रामीण और दूरदराज के उद्यमियों के लिए बनाया जाएगा अधिक सरल और सुलभ
- आईएफसी हर ज़िले में तकनीकी, वित्तीय और विपणन सहयोग प्रदान करेगा
- हर मंडल में चार्टर्ड अकाउंटेंट और हर ज़िले में मैनेजर की तैनाती से मिलेगी ज़मीनी सहायता
उद्यमियों की जरूरतों पर केंद्रित होगा ऐप :
कार्यशाला में सुझाव दिया गया कि 'एमएसएमई वन कनेक्ट' ऐप को और अधिक नवाचारयुक्त बनाया जाए। इसमें गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण, लाइसेंसिंग एवं एक्सपोर्ट गाइडेंस जैसी सुविधाएं और अधिक प्रभावी ढंग से शामिल की जाएं। राकेश गर्ग ने यह भी बताया कि ऐप का मकसद छोटे उद्यमियों तक डिजिटल रूप से पहुंचना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
आईएफसी से मिलेगा एक छत के नीचे समाधान :
आईएफसी (इंडस्ट्रियल फेसिलिटेशन सेंटर) राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं। ये केंद्र न केवल नए उद्योगों की स्थापना को आसान बनाएंगे, बल्कि मौजूदा उद्योगों के विस्तार में भी मार्गदर्शन देंगे। इन केंद्रों में तकनीकी विशेषज्ञता, फाइनेंशियल कंसल्टिंग, मार्केटिंग सपोर्ट, और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
स्थानीय सहयोग और संरचना :
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रभात बाजपेई ने बताया कि हर ज़िले में मैनेजर और प्रत्येक मंडल में चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किए गए हैं,जो उद्यमियों को वित्तीय, तकनीकी और औद्योगिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। साथ ही ‘एमएसएमई संवाद’ नामक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाभार्थियों की कहानियों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
औद्योगिक क्रांति की ओर एक कदम :
आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ब्रज संभाग लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल ने इसे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ पुराने उद्योगों को नई तकनीक और दिशा देने में मददगार साबित होगी।
ये रहे उपस्थित :
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, चैंबर ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सीए अनुज अशोक, एमएसएमई सेल के चेयरमैन सीए नितेश गुप्ता, प्रमुख इंजीनियर वाई.पी. सिंह, ई एंड वाय से अभिषेक, सुयश, रंजीत सहित अनेक विशेषज्ञ और उद्यमी उपस्थित रहे।