सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.इंद्रपाल सिंह इंद्र का किया भावपूर्ण स्मरण



 डॉ. इंद्र स्मारक समिति और साहित्य साधिका समिति ने आयोजित किया डॉ. इंद्रपाल सिंह 'इंद्र' जयंती समारोह

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

 आगरा। डॉ.इंद्र स्मारक समिति,आगरा और साहित्य साधिका समिति द्वारा बुधवार शाम खंदारी स्थित एक सभागार में सुप्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. इंद्रपाल सिंह इंद्र का जयंती समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आगरा और बाहर के साहित्यकारों व शिक्षाविदों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह-अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र मिलन,मुख्य अतिथि आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध अवधी कवि एवं लोक गायक शिव पूजन शुक्ला ने संयुक्त रूप से माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया।

डा.राजेंद्र मिलन और महेश शर्मा जी ने पिता के प्रति सुषमा जी के श्रद्धाभाव एवं समर्पण की सराहना करते हुए अन्य व्यक्तियों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

डॉ.इंद्र स्मारक समिति, आगरा और साहित्य साधिका समिति की संस्थापक तथा आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ.सुषमा सिंह के साथ साहित्य साधिका समिति की संस्थापक श्रीमती रमा वर्मा 'श्याम', कमला सैनी,अध्यक्ष डॉ.रेखा कक्कड़, सचिव डॉ.यशोधरा यादव 'यशो', रमा रश्मि, रमेश पंडित, पूनम तिवारी, किरन शर्मा, डॉ. रमेश पाल सिंह धाकरे और चारूमित्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती रमा वर्मा 'श्याम' ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. यशोधरा यादव 'यशो' ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इससे पूर्व डॉ.अनामिका शर्मा  ने सरस्वती वंदना कर सबका मन मोह लिया। शिवपूजन शुक्ला जी ने अवधी के स्वरचित गीतों का सुमधुर गायन किया। ढोलक पर भवानी प्रसाद जी ने संगत की और चिंतामणि जी सहगायक रहे। डॉ. शेषपाल सिंह 'शेष' ने काव्यरूप में अपनी भावांजलि दी। 

 डॉ.सुषमा सिंह,रामेन्द्र शर्मा, डॉ.आभा चतुर्वेदी ने डॉ. इन्द्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ.यशोधरा यादव 'यशो',विजया तिवारी आदि ने पिता पर कविताएँ सुनाईं।

 इस दौरान डॉ.खुशीराम शर्मा, डॉ.नीलम भटनागर, डॉ. कुसुम चतुर्वेदी, डॉ. मधु भारद्वाज, प्रो.बीना शर्मा, डॉ. कमलेश नागर, शैल बाला अग्रवाल, साधना वैद, अशोक अश्रु,डॉ.केशव शर्मा, दुर्ग विजय सिंह दीप, डॉ.राजीव शर्मा निष्प्रह, डॉ.बृज बिहारी लाल बिरजू, योगेश शर्मा योगी, राज फौजदार, सुनीता चौहान, नीरज जैन, विनय बंसल, प्रकाश गुप्ता बेबाक,आदर्श नंदन गुप्ता, शरद गुप्ता और रजनी सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।