द्रोण के निर्देशन में रिलीज हुआ अनूप जलोटा का भजन

      


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मुम्बई : भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा गाया भजन यूट्यूब चैनल स्वर पंचम स्टूडियो में रिलीज हो गया है। स्वर पंचम क्रियेशंस के बैनर तले निर्मित इस एलबम के निर्माता  हैं श्रेयस काले। संगीत निर्देशक हैं बॉलीवुड के द्रोण राम नारायण।गीतकार हैं सुनील काले। भजन के बोल हैं...राधे राधे बोल। पी आर ओ हैं बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्म प्रचारक शिव कुमार राजपूत।

निर्माता श्रेयस काले ने बताया कि इस म्यूजिक कंपनी का ये पहला भजन है और हमें इस बात का गर्व है कि इस भजन को भजन सम्राट अनूप जलोटा जी ने गाया है। यह भजन जल्द ही विभिन्न ओ टी टी प्लेटफार्म पर भी रिलीज हो जायेगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा द्वारा गाया गया भजन "राधे राधे बोल.." मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में गूंज रहा है।

रिपोर्ट - शिव कुमार राजपूत

https://youtu.be/mI7oJwzC0cc?si=zLCTlPlKI5PAX9Q9