शूटिंग चैंपियनशिप 2025 : सत्या चमके,शुभांशी,कैनेथ और नविका ने भी लहराया परचम



रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन

देशभर के 103 प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल,कर्नल डीके मिश्रा ने किया सम्मानित

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। एकाग्र दृष्टि,स्थिर सांसें और लक्ष्य पर केंद्रित उंगलियां, ताज नगरी आगरा इन दिनों सटीकता और संतुलन की परिभाषा बन गई, जब देशभर के 103 से अधिक युवा निशानेबाजों ने रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में अपने हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन किया।

तीन दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले का समापन रविवार को हुआ, जिसमें 470 अंकों के साथ सत्या ने ओवरऑल चैंपियन बनकर विजयी निशाना साधा। प्रतियोगिता ने न केवल प्रतिभाओं को मंच दिया,बल्कि भारत के उभरते शूटिंग कौशल की नई तस्वीर भी पेश की।

तीन दिवसीय नेशनल रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन रविवार को 2 यूपी बटालियन एनसीसी,ताज रोड परिसर में हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल डीके मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने प्रेरक शब्दों से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बेंचरेस्ट शूटिंग जैसे खेल युवाओं में न केवल अनुशासन और आत्मनियंत्रण की भावना विकसित करते हैं, बल्कि यह मानसिक संतुलन और निर्णय क्षमता को भी मजबूती प्रदान करते हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं से देश को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मिलेंगे।

इस प्रतियोगिता का आयोजन रिमफायर एंड एयर राइफल्स बेंचरेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएबीएसएआई) द्वारा किया गया।

संस्था के अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखंड और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य भारत को बेंचरेस्ट शूटिंग में वैश्विक मानचित्र पर प्रतिष्ठित स्थान दिलाना है।

महासचिव हिना विज ने बताया कि प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में विभाजित कर तीन प्रमुख श्रेणियों में आयोजित किया गया  अंडर-18, अंडर-40 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, जिसमें प्रतिभागियों ने 250 और 500 पॉइंट्स लक्ष्य पर फायरिंग की। इसके अतिरिक्त फ्री हैंड श्रेणी भी आकर्षण का केंद्र रही।

प्रतियोगिता में ट्रेजैक्ट्रॉन एयर राइफल का विशेष तकनीकी सहयोग रहा। उनके विशेषज्ञ जेनुअल और हर्षद ने प्रतिभागियों को आधुनिक उपकरणों व शूटिंग तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी।

प्रतियोगिता के दौरान बेंचरेस्ट शूटिंग के तकनीकी मापदंड, दृष्टि संतुलन, फायरिंग तकनीक और भारतीय तकनीकी नवाचार पर भी व्यावहारिक चर्चा हुई।

समापन समारोह में ऋषि, स्वरूप, भावतेश, पीयूष, आयुष गर्ग आदि उपस्थित रहे।

विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :

 अंडर-18 (महिला) :

शुभांशी वर्मा – 444

 दिव्यंका विज – 417

शिविका जैन – 379

अंडर-18 (पुरुष) :

 कैनेथ बेंजामिन – 467

रजत – 452

संस्कार गर्ग – 430

अंडर-18 (फ्री हैंड) –महिला :

नविका सिंह – 218

वैष्णवी – 212

नैना – 202

अंडर-18 (फ्री हैंड) –पुरुष :

अद्विक – 223

वेद आर्य – 223 (संयुक्त स्थान)

ललित – 201

अंडर-40 (महिला) :

कृष्णा – 221

नैंसी – 216

कुमकुम – 189

अंडर-40 (पुरुष) :

आयुष कुशवाहा –235

पुष्पेंद्र –233

अनस – 215

अंडर-40 (महिला बेंचरेस्ट) :

पियूषिका – 451

इफरा – 438

पारस बेन – 429

40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग :

सिद्धार्थ सिंह – 462

मधुकर यादव – 460

के महेश – 454

अंडर-40 डबल कार्ड श्रेणी :

सत्या – 470

पुनीत – 466

 रेनुअल – 466