फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन 30 अगस्त को आयोजित करेगा,मिस्टर आगरा मेंस और महिला बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप



आयोजन का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम'न्यूटन हाउस'बिजली घर पर सम्पन्न

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आगामी 30 अगस्त को कम्युनिटी हॉल कैंट रेलवे स्टेशन पर "मिस्टर आगरा" मेंस और "महिला बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस" चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।  महासचिव महफूज आलम और ऑर्गनाइजर अमित बघेल ने बताया कि चैंपियनशिप ओपन रखी गई है।

आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन टीम के सदस्यों- जीत शर्मा,राहुल कुमार,दीपू ठाकुर,एनके ठाकुर, इशान इरफ़ान, प्रमोद कुमार, नवीन बघेल आदि ने आयोजन का  पोस्टर विमोचन न्यूटन हाउस बिजली घर पर किया।