'आई टी सेल्स एम्पलाइज' ग्रुप ने किया भोले बाबा का विशाल भंडारा



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : सावन मास के उपलक्ष्य में भोले बाबा का विशाल भंडारा का आयोजन स्काई टावर पार्किंग संजय प्लेस में आयोजित किया गया। भंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर अनवरत 4 बजे तक चला। संजय प्लेस मार्केट और राहगीरों की सैकड़ों की भीड़ ने 4 घंटे तक प्रसाद ग्रहण किया।

आई टी सेल्स एम्पलाइज ग्रुप द्वारा भोले बाबा का सफल भंडारा कराए जाने पर संजय प्लेस कंप्यूटर एसोसिएशन ने आभार प्रकट किया और भविष्य में भी धार्मिक आयोजनों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।