'सना सूरी' भारत की पहली महिला प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रमोटर ने सिलेब्रिटीज के साथ एसबीपी किया लॉन्च



प्रो.बॉक्सिंग इवेंट में बिंदू दारा सिंह, मनोज जोशी,एजाज खान,यामिनी मल्होत्रा,हेमा शर्मा की उपस्थिति

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

मुम्बई : मशहूर मॉडल,टेलीविज़न अभिनेत्री, इन्टरनेट सेंसेशन सना सूरी भारत की ऐसी पहली और एकमात्र महिला बन गई हैं जो प्रोफेशनल मुक्केबाजी की प्रमोटर हैं। अपनी स्टाइलिश प्रस्तुति और रचनात्मक प्रतिभा के लिए विख्यात सना सूरी ने  2 अगस्त 2025 को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य समारोह आयोजित किया,जहां उन्होंने स्नाइपर बॉक्सिंग प्रमोशन (SBP) को लॉन्च किया। यह इवेंट मुक्केबाज़ और फिल्मी हस्तियों का संगम बन गया जहां बिंदु दारा सिंह,मनोज जोशी, एजाज खान, बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा, हेमा शर्मा, कॉमेडियन एहसान कुरैशी और ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी सहित कई सिलेब्रिटीज मौजूद थे।

दारा सिंह के सुपुत्र बिंदु दारा सिंह ने इस कार्यक्रम में सना सूरी द्वारा आयोजित मुम्बई के सबसे बड़े प्रो.बॉक्सिंग इवेंट की प्रशंसा की और इस खेल को प्रमोट करने के लिए सना के माध्यम से उठाए गए इस कदम की हौसला अफजाई की।

एजाज खान ने भी सना सूरी की इस पहल को सराहा और कहा कि बहुत प्रेरणादायक प्रोग्राम रहा जहां कुछ बेहतरीन मुक्केबाजी देखने को मिली. लोग सिर्फ क्रिकेट की ओर ध्यान देते हैं जबकि हर भारतीय को मुक्केबाजी जैसे खेलों मे रुचि लेनी चाहिए. हर बच्चे को स्पोर्ट्स मे डालना चाहिए।

सना सूरी एक फैशन मॉडल के रूप में भी काम करती हैं और मुंबई में फेमिना मीडिया से जुड़ी हुई हैं। सना सूरी ने स्नाइपर बॉक्सिंग प्रमोशन शुरू कर दिया है. उन्होंने फैशन और खेल का एक अनूठा मिश्रण तैयार किया है और अपने प्रयासों के लिए प्रसंशा अर्जित की है। इस बिग इवेंट में मुक्केबाजी के कई प्रसिद्ध चैंपियन ने अपना हुनर दिखाया, जिसे एक स्टाइलिश रूप में पेश किया गया। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालीं सना सूरी स्नाइपर बॉक्सिंग प्रमोशन की सीईओ हैं,जिनको नेकज़ाद एंटरटेनमेंट द्वारा मैनेज किया जाता है।

अभिनेत्री मॉडल द्वारा मुक्केबाजी को प्रोत्साहित करने का यह कदम वास्तव में सराहनीय है। 

बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा ने सना सूरी के इस कार्यक्रम में पहुँचकर चार चांद लगा दिए और कहा कि बॉक्सिंग के लिए सना का जुनून देखने लायक है.वह बॉक्सर को अवॉर्ड दे रही हैं, वो सम्मान दे रही हैं जिनके वे हकदार हैं।

सना सूरी ने कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों का आभार जताया और कहा कि बिंदु दारा सिंह सहित सभी लोगों का सपोर्ट हासिल रहा है.हमने अभी बिना किसी स्पांसर के इसका आयोजन किया जिसे जियो टीवी, हैथवे सहित कई चैनल्स पर लाईव प्रसारित किया गया जो हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है और मुक्केबाजी से प्रेम करने वालों के लिए अच्छी बात है.हमें विश्वास है कि भविष्य में इस तरह के इवेंट मे कई सहयोगी हम से जुड़ेंगे।

रिपोर्ट - शिव कुमार राजपूत