पॉलिथीन हटाओ,कपड़े का थैला अपनाओ,भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा की अनूठी पहल



संस्कृति माह के तहत पॉलिथीन मुक्त अभियान,सब्जी मंडी में बांटे गए कपड़े के थैले

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। भारत विकास परिषद अमृतम् शाखा ने शनिवार को अपने संस्कृति माह के अंतर्गत चल रहे पांचवें कार्यक्रम में शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाया।घटिया आजम खां स्थित सब्जी मंडी में परिषद के सदस्यों ने दुकानदारों और खरीददारों को कपड़े के थैले वितरित किए और पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

शाखा अध्यक्ष कुलभूषण अल्का गुप्ता (राम भाई) ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन न केवल प्रकृति बल्कि मानव जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है, और इसका त्याग आज की आवश्यकता है।

इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने मंडी में मौजूद नागरिकों को पॉलिथीन के कुप्रभावों के विषय में जानकारी देते हुए वैकल्पिक विकल्पों के रूप में कपड़े के थैले अपनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर संरक्षक उमेश बाबू अग्रवाल, आरएस गुप्ता, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, प्रांतीय गतिविधि संयोजक टीटू अग्रवाल, प्रांतीय विस्तार प्रमुख मुकेश मित्तल, सचिव राजीव प्रीति गोयल, कोषाध्यक्ष मयंक साक्षी जैन, महिला सहभागिता उपाध्यक्ष रेखा राज अग्रवाल, गतिविधि संयोजक उपाध्यक्ष ज्योति मोहन जिंदल सहित गौरव बिंदल, दीपक भार्गव, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (खेरली), संजीव गुप्ता, राजाबाबू अग्रवाल,नवल शर्मा, विमल नयन फतेहपुरिया, राजेश अग्रवाल, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।