बहुआयामी प्रतिभा मदन साहू,देश के बड़े 'डिजि.मीडिया न्यूज चैनल & न्यूज एजेंसी' "हिन्दुस्तान वार्ता"(एचवी मीडिया ग्रुप) में पत्रकार के रूप में भी दे रहे थे सेवाएं
लगातार कड़ी मेहनत,अनुशासन और सही दिशा में कार्य से हर मुकाम संभव : मदन साहू
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
पन्ना (मध्यप्रदेश)। पन्ना की रत्नगर्भा धरती हीरे ही नहीं बल्कि प्रतिभा रुपी हीरे देने के लिए भी जानी जाती है। इसका एक और उदाहरण पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम इटवां खास से देखने को मिला है। यहां के निवासी मदन साहू,पिता चिरौंजी लाल साहू ने खनि निरीक्षक माइनिंग इन्स्पेक्टर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी माताजी श्रीमती चंदा साहू,बड़े भाई संतोष कुमार व छोटे भाई लखन है। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 15 अक्टूबर, 2025 को खनि निरीक्षक के जारी अंतिम चयन परिणाम की मुख्य सूची में पांचवां स्थान हासिल कर,खुद का ही नहीं बल्कि जिले का भी परचम लहराया है। विदित है कि खनि निरीक्षक राज्य शासन के खनिज साधन विभाग के अंतर्गत नियुक्त किए जाते हैं,जो खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम सहित खदानों व खनिजों से जुड़े मुद्दों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते है।
मदन वर्तमान में डाॅ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यावहारिक भूविज्ञान विभाग में पीएच.डी.शोधार्थी हैं। उन्होंने हाई स्कूल शिक्षा शासकीय हाई स्कूल इटवां खास व हायर सेकेण्डरी शिक्षा शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बृजपुर से पूर्ण करने के बाद,स्नातक शिक्षा शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर तथा स्नातकोत्तर शिक्षा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर से उत्तीर्ण की। तत्पश्चात उन्होंने मध्य प्रदेश स्टेट आई टी सेंटर- मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एमपीएसईडीसी,भोपाल में जीआईएस एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत रहते हुए,सीएसआईआर नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक 96 हासिल करने के साथ ही 2023, 2024 व 2025 में लगातार तीन वर्ष गेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी मदन साहू,देश के प्रख्यात डिजि.मीडिया न्यूज चैनल & न्यूज एजेंसी "हिन्दुस्तान वार्ता"(एचवी मीडिया ग्रुप) में पत्रकार के रूप दे रहे थे सेवाएं। एचवी मीडिया ग्रुप दिल्ली ने उनके चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने यह सफलताएं बिना किसी कोचिंग के,स्व-अध्ययन से हासिल की हैं। उनका कहना है कि लगातार कड़ी मेहनत,अनुशासन और सही दिशा में कार्य करके हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों, शिक्षकों और मित्रों को देते हुए,उनके अमूल्य सहयोग व मार्गदर्शन के लिए,सभी का आभार जताया। वहीं इस सफलता को लेकर परिवार खुशियों से भर उठा है और शुभेच्छुओं द्वारा बड़ी संख्या में शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं।