आगरा की बेटी दिव्याना विज ने द्वितीय आरएबीएसएआई एयर राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आगरा की होनहार बेटी दिव्याना विज,जो रजत विज और हिना विज की सुपुत्री हैं। उन्होंने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने द्वितीय आरएबीएसएआई (RABSAI) एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैम्पियनशिप में अंडर-18 कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 और 12 अक्टूबर को आगरा में आयोजित की गई थी,जिसका आयोजन आरएबीएसएआई (Rimfire and Air Rifle Benchrest Shooting Association of India) द्वारा किया गया। यह संस्था वर्ल्ड रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट फेडरेशन से संबद्ध है। प्रतियोगिता का संचालन स्वयं रजत विज और हिना विज के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।

दिव्याना विज ने अपनी उत्कृष्ट निशानेबाज़ी और धैर्यपूर्ण प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 231अंक और 5X स्कोर के साथ अंडर-18 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

उनकी इस उपलब्धि पर आयोजकों, प्रशिक्षकों और खेलप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। दिव्याना ने कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता के मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत का गौरव बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।