चैम्बर ने किया गेल गैस लि.के साथ वृहद शिविर का आयोजन



शिविर में गेल गैस लि.द्वारा भेजे गये साइड प्रपत्र पर 100 से अधिक गैस उपभोक्ता इकाइयों ने किया अनुबन्ध

 15 अक्टूबर से होने वाले बिलिंग में गैस उपभोक्ता इकाइयों को मिलेगी बडी राहत

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा :  चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल की अध्यक्षता में गेल गैस लि. के एक वृहद शिविर का आयोजन चैम्बर सभागार में गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल  के नेतृत्व में किया गया। शिविर में गेल गैस लि.से मार्केटिंग डीजीएम मदन मोहन एवं सौरभ आनंद उपस्थित थे। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल एवं गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल ने बताया कि गेल गैस द्वारा गुजरात सरकार से गैस 15 प्रतिशत वैट देकर खरीदी जाती है उसके बाद आगरा में 10 प्रतिशत वैट लगाकर गैस उपभोक्ताओं को सप्लाई की जाती है।वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा उद्यमियों को राहत देने हेतु गुजरात सरकार द्वारा गैस पर अब 15 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत सीएसटी लगायी जायेगी जिससे गैस उपभोक्ताओं को 13 प्रतिशत कर की बचत होगी। 

चैम्बर के उपाध्यक्ष विवेक जैन व गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल ने बताया कि गेल गैस द्वारा गैस उपभोक्ता इकाइयों को भेजे जा रहे प्रपत्र पर 100 से अधिक गैस उद्यमियों द्वारा हस्ताक्षर कर शिविर में बढ़चढ कर भाग लिया। उन्होने बताया कि यह गैस प्रपत्र 01 अक्टूबर से लागू होगा जिसके अन्तर्गत 15 अक्टूबर को होने वाली बिलिंग में गैस उपभोक्ता इकाइयों को बडी राहत प्राप्त होगी तथा 2 से 2.5 रू0 प्रति क्यूबिक मीटर की दर कम हो जायेगी। 

शिविर में चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल,उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल,अशोक कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल,शलभ शर्मा,सदस्य नरेश अग्रवाल, अशोक गोयल, शशि कुमार जैन, राकेश सिंघल, योगेश सिंघल, राजीव गोयल, आशीष बंसल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।