हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : थोक कपड़ा कारोबारियों का संगठन "आगरा क्लाथ मर्केंटाइल ऐसोसिएशन" (एक्मा) ने अपने "स्वर्णिम स्थापना दिवस" पर मुखर्जी मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर भव्य हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित किया। व्यापारियों की सुख समृद्धि की कामना की गई। 6 दिसम्बर 1976 को स्थापित "आगरा क्लाथ मर्केंटाइल ऐसोसिएशन " (एक्मा) ने अपने स्थापना के पचास वें वर्ष में प्रवेश किया है। वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के बीच विभिन्न कपड़ा थोक मार्केट के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने यज्ञ में आहूति अर्पित की।
इस अवसर पर एक्मा के पदाधिकारियों के साथ संस्थापकों में से एक मात्र जीवित समाजसेवी अशोक गोयल मौजूद रहे। उन्होंने एक्मा के गठन के उद्देश्य व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। जिसको जानकर सभी रोमांचित थे।पदाधिकारियों ने बताया कि एक्मा के बैनर तले कपड़ा व्यापारियों को अपना आत्मस्वाभिमान व आत्मसम्मान सुरक्षित नजर आता है।
इस मौके पर अध्यक्ष टीएन अग्रवाल,महासचिव संजय अग्रवाल के साथ कपड़ा कारोबारियों की सामाजिक संस्था श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल,अनिल अग्रवाल,राजीव अग्रवाल,एक्मा के पूर्व पदाधिकारी अशोक अरोड़ा,राज कुमार जैन भी मौजूद रहे।
आहुति अर्पित करने वालों में एक्मा के उपाध्यक्ष बृजकिशोर अग्रवाल,माधव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष ताराचंद गोयल,मंत्री राजीव गुप्ता,विष्णु जैन तथा महेश गोयल,रवि बंसल व नंदकिशोर गोयल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी


