बजाजा कमेटी ने लगाया, गुर्दा,हाईपरटेंशन एवं‌ किडनी रोग का निःशुल्क परामर्श शिविर।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित डॉ. एन. एल. पटनी डायलिसिस सेंटर पर गुर्दा, हाईपरटेंशन एवं किडनी रोगों की आज निःशुल्क ओपीडी आयोजित की गई। 

जिसमें 29 मरीजों को डॉ.वर्तुल गुप्ता (डी .एम. नेफ्रोलॉजी) ने निःशुल्क परामर्श दिया। 

हर महीने के आखिरी बुधवार को यह कैम्प नियमित आयोजित किया जाता है। ताकि गरीब किडनी रोगियों को राहत प्रदान हो। उन्हें ओपीडी के खर्च से बचाया जा सके। 

प्रभारी अजय गोयल ने बताया कि इस प्रकार का यह पांचवां ‌ शिविर है। यहां सैकड़ों मरीज‌ इससे लाभान्वित हो चुके हैं। 

इस मौके पर टैक्नीशियन चन्द्र प्रकाश,अजय गोयल‌ व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।