होली पब्लिक जू.काॅलेज, सेक्टर 4 में,दी गई छात्रों को सावधान रहने की नसीहत।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। आवास विकास से.4 स्थित होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में कक्षा छटवीं, सातवीं एवं आठवीं के छात्र - छात्राओं के लिए गुड टच एवं  बेड टच (अच्छा स्पर्श/ बुरा स्पर्श ) पर एक बेहतरीन कार्यशाला आयोजित की गई।

 जिसकी प्रमुख थीं, प्रेरक वक्ता लॉ ऑफ अट्रैक्शन कोच डॉ स्वाति द्विवेदी जो कि प्रमुख सलाहकार, बाल रोग विशेषज्ञ,  बाल मनोविज्ञान की अध्येता, अर्थात बच्चों के मन की समझ को जानने वाली। 

 उन्होंने विद्यार्थियों को अजनबी एवं परिचितों के स्पर्श को स्मार्ट बोर्ड पर पिक्चर द्वारा दर्शाकर समझाया, एवं छात्र /छात्राओं के  मन में छिपी सभी समस्याओं का निराकरण किया ।

सभी छात्र छात्रायें इस परिचर्चा से काफी उत्साहित दिखे। 

बारी- बारी से उन्होंने अपने प्रश्नों को पूछा - डॉक्टर ने सभी बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया।

स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका चौहान भी उनकी इस परिचर्चा की समर्थक थीं ,क्योंकि वो हमेशा इन्हीं बातों को छात्र -छात्राओं को समझाती रहती हैं।कि हम अपने को कैसे सुरक्षित रखें, यदि कोई आपको आपका परिजन या अजनबी आपसे अपनी कुछ बातें गुप्त रखने के लिए कहता है, तो अपनी सारी बात अपने माता पिता से शेयर करें।

 बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है, यदि किसी भी प्रकार से कोई लालच दे तो उसकी बातों में बिल्कुल न आएं, तुरंत उस बात को किसी अपने नजदीकी व्यक्ति से कहें । यदि आप स्कूल में हो तो अपने  शिक्षक या प्रधानाचार्य से बताएं, ताकि आप हर परेशानी से बच सकें । श्रीमती सोनिका चौहान ने आयोजन की संचालक डॉ. स्वाति द्विवेदी का स्वागत किया। 

कार्यशाला का संचालन नवीन गर्ग ने किया।

रिपोर्ट-:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी