काबिले तारीफ:लायंस क्लब आगरा आकाश ने प्राथमिक विद्यालय मे एक कमरा बनवाने की घोषणा की।



 

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आज पथौली स्थित प्राथमिक विद्यालय मे एक एलईडी टीवी   विद्यार्थियों के लिए दी गई। 

विद्यालय में ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनीता बंसल रही। पथौली प्राइमरी पाठशाला मे लायंस क्लब आगरा आकाश द्वारा सेवा कार्य के अंतर्गत विद्यालय मे ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए और विद्या र्थियों को पढ़ाई के लिए 36 इंच का एलईडी टीवी दिया गया। ये दोनों कार्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  लायन सुनीता बंसल के कर  कमलों द्वारा संपन्न हुए। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आगरा आकाश द्वारा  जो कार्य किए जा रहे है।वे अन्य क्लब के लिए भी प्रेरणा दायक है।

आज जो टीवी विद्यार्थियों के  लिए दी गई है,उससे विद्यार्थियों  के ज्ञान मे वृद्धि होगी। उन्होंने  कहा कि ट्री गार्ड के साथ पौधे  लगाए गए है, य़ह बहुत ही प्रशंसनीय कदम है।

 उन्होंने  आशा प्रकट की कि जो क्लब पौधे लगाएंगे वे ट्री गार्ड के साथ लगेंगे, ताकि वे नष्ट होने से बच सकें। 

एक महत्वपूर्ण घोषणा के  अंतर्गत पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं  क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन आर.पी.अग्रवाल ने विद्यालय मे  एक कमरा बनवाने की घोषणा  की। जिसका सभी ने स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त  किया। 

इससे पहले क्लब अध्यक्ष संजय  गुप्ता ने मुख्य अतिथि और  डिस्ट्रिक्ट पीआरओ का बुके से  और संगीता गुप्ता, अनुराधा  गुप्ता और सुजाता अग्रवाल  द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य का स्वागत ,मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा क्लब की पिन भेंट की गई। धन्यवाद लायन आर.पी.अग्रवाल द्वारा और संचालन चेंबर एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के  अलावा डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन शोभा अग्रवाल, लायन  आर.पी.अग्रवाल,अध्यक्ष लायन  संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन  के.के. अग्रवाल, जॉन चेयरमैन  लायन मनोज गुप्ता,लायन सुरेंद्र  मित्तल, लायन सुनील शर्मा, लायन पी.के. मोदी, लायन प्रेम माहेश्वरी, लायन मुन्नालाल गुप्ता, लायन अनिल वार्ष्णेय, मनीष अग्रवाल, संगीता गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, सुजाता अग्रवाल, धर्मेंद्र शर्मा आदि  प्रमुख रूप  से  उपस्थित थे।।