हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आज लायंस क्लब इंटरनेशनल की द्वितीय उप मण्डलाध्यक्ष,एमजेएफ लायन डॉ स्वाति माथुर जी के दिशा निर्देशों के अनुसार लायंस क्लब आगरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सेठ पदम चंद्र प्रबंधकीय संस्थान खंदारी परिसर पर लोक हितम ब्लड बैंक के सहयोग से किया।
जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
क्लब की ओर से अध्यक्ष श्री एस.पी. सरीन, सचिव श्रीमती श्वेता अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी गोयल ने सभी का स्वागत किया।
रक्तदान शिविर लायन स्वाति माथुर जी की निगरानी में उनके सहयोग से संपन्न हुआ।
उनके द्वारा प्रत्येक रक्त दाता को उपहार प्रदान किया गया।
इस पुनीत अवसर पर क्लब के सदस्यों, लायन रमेश महाजन,लायन किशोरी श्याम गोयल,लायन धीरेन्द्र तायल,लायन एम सी अग्रवाल, लायन अरुण श्रीवास्तव,लायन अंकुर अग्रवाल और लायन चरणजीत ने पूरा सहयोग दिया एवं रक्तदान में भी हिस्सा लिया।
क्लब की ओर से अध्यक्ष एस.पी. सरीन द्वारा सेठ पदम चंद्र प्रबंधकीय संस्थान खंदारी ,लोक हितम ब्लड के प्रबंध तंत्र को उनके अतुलनीय सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।