ऊषा देवी मंदिर,मोतीकुंज में भव्य हनुमानजी चालीसा पाठ का आयोजन।





हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

ऊषा देवी मंदिर ,मोती कुंज में शनिवार को भव्य हनुमानजी चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ऊषा देवी मिशन की स्वामिनी श्रीमती रजनी चड्डा जी एवं सेवा भारती के क्षेत्र स्वास्थ्य प्रमुख एवं प्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक- डॉ. सुरेंद्र सिंह राना जी पधारे। उन्होंने भक्ति आयोजन में पूजा अर्चना कर ,हनुमानजी के दर्शन किए।

 विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा भारती के संगठन मंत्री सुनील जी एवं मोती कुंज ,करवान कॉलोनी के समस्त श्रद्धालुओं ने भक्तिआयोजन में भाग लिया।