हिन्दुस्तान वार्ता
फिरोजाबाद। टूंडला ब्लॉक के भक्ती गढी में दिल्ली संस्थापक चंद्र वंशी ठाकुर अनंतपाल सिह तोमर की प्रथम जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में सहसराम आश्रम के महंत चंदन दास महाराज और ठाकुर अनंतपाल सिह, राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद मुख्य अतिथि अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर ब्रज धाम के क्षत्रिय ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी का भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में क्षत्रिय ठाकुर बबलू उर्फ देवेंद्र सिह चौहान, रमेश सिंह तोमर, कल्याण सिंह तोमर, रोताश सिह तोमर,लालू सिंह तोमर, अमित सिंह तोमर, संदीप सिंह तोमर, मदरेश सिंह चौहान, सोनू सिंह चौहान, महावीर सिंह चौहान ,गोपाल मास्टर, भोले बाबा,अंशु तोमर, मंगल तोमर, पवन धाकरे,और रामबाबू धाकरे आदि राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे ।
सहसराम आश्रम के महंत चंदन दास महाराज ने भव्य गौशाला का ऐलान किया कि इस क्षेत्र मे गौ वंश की बहुत बुरी हालत है।
अतः सभी जाति-वर्ग के लोग सहयोग प्रदान करे।
दिनांक 21/7/2022 को बैठक होगी जो विजय गढी के सहसराम आश्रम पर रखी गई है ,सभी कार्यकर्ताओ को मौजूद रहे।
रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी