युवाओ ने मनायी, शहीद मंगल पांडे जी की जयंती।




 हिन्दुस्तान वार्ता। माचाड़ीराजगढ़ : अलवर

1857 की क्रांति के जनक शहीद क्रान्तिकारी मंगल पांडे की जयंती रेलवे स्टेशन रोड तिराहे पर मनायी गयी । इस मौके पर  सर्व समाज युवाओ ने स्टेशन रोड तिराहे का नाम क्रांति जनक शहीद मंगल पांडे करने की मांग की। 

 भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष ज्लेसिंह,समाजसेवी आकाश मिश्रा एवम जगराम पहलवान ने स्टेशन रोड स्थित तिराए पर बोर्ड का अनावरण किया ।

युवाओं ने  मंगल पांडे की जीवनी पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया उनका जन्म 19 जुलाई 1857 को बलिया उत्तर प्रदेश मे हुआ था। उन्होने भारत मे सर्वप्रथम अंग्रजो के खिलाफ विद्रोह किया और चर्बी वाले कारतूशो के इस्तेमाल ना करने ओर दो अंग्रेज अधिकारी मेजर हिशन ओर लोर्ड  बाग को गोली मार दी ।

इससे भारत मे क्रांति की शुरुआत हो गयी और ये क्रांति जनक कहलाये ।

19 जुलाई को  रेलवे स्टेशन रोड तिराहे पर उनके देश मे हुए बलिदान को याद रख कर जयंती मनायी गयी ।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाधय्क्ष योगेश मिश्रा जी, भाजपा युवामोर्चा पूर्व. जिलाध्यक्ष जले सिंह, जगराम पहलवान, समाजसेवी आकाश मिश्रा , कमल मीणा,अनिवेश कुमार ,  केपि शर्मा,नागराज शर्मा,रचित जाटव, गज्जु नरुका, विजय यादव, पवन यादव, बेदू पहलवान , कुलदीप शर्मा,रामवीर सिंह , अनिल भज्या ,नरेंद्र गुर्जर, सचिन  वाल्मिकी, सोनू पंडित,  सन्नी जाट, प्रभात चौधरी एवम  बडी संख्या मे युवा उपस्थित रहे ।         

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी