टूंडला के विजय गढ़ी ,सहसराम आश्रम पर गौशाला की बैठक सम्पन्न।





हिन्दुस्तान वार्ता।फिरोजाबाद

टूंडला ब्लॉक के गाँव नगला विजय गढी मे सहसराम आश्रम पर आज बैठक आयोजित हुई ।

बैठक श्री ठाकुर जी विराजमान रामचंद्र जी केअध्यक्षता में आहुत की गयी, जिसमे अत्रि गौशाला की कार्यकारिणी बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया।तथा संत समाज मे रहने वाले देश भक्त ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी ने अयोध्या के संत बालमुकद आचार्य जी महाराज का सम्मान किया।

इसमे श्री बाल मुकुंद जी महाराज, महंत चंदन दास, रामदास महाराज, रितेश कुमार एडवोकेट, जयकिशन, अशोक कुमार, एदल सिह बघेल, भोलू सिह तोमर, रामू परमार, यशपाल सिह चौहान, विकास सिसोदिया, छोटू चौहान, रविन्द्र सिह, रौकी तोमर, अंनदपाल तोमर, देवेंद्र सिह तोमर, जितेंद्र सिंह, रमेश कुमार तोमर, कल्याण सिंह, डाक्टर रामनिवास कुमार, रिंकू लवानिया, अशुतोष सेगर, संतोष तोमर, सोनू तोमर, राजेश कुमार, पं रविकांत शास्त्री,श्रवण कटारा आदि अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।

अगली बैठक रविवार की रखी जाएगी। इसमे हजारो लोग की जुडने की बात रखी गई तथा सभी लोगो को जागरूक करने के लिए आग्रह किया। 

रिपोर्ट:-ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी