हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
आगरा पुलिस लाइन में हर माह होने वाली व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी नें शहर की ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।
खासकर सुल्तान गंज पुलिया से कमलानगर आनें वाले वाहनों से जाम से छुटकारा दिलाने एवं सुभाष बाजार में सारा दिन लगने वाले जाम से वन वें करने के लिये अनुरोध किया ।सभी बाजार कमेटियों नें अपने अपने क्षेत्र कीं समस्याओं से अवगत कराया।
जिसका एसपी सिटी श्री विकास कुमार जी ने समाधान कराने का प्रयास करेंगे,पूर्ण आश्वसन दिया।
बैठक कें समापन पर आगरा व्यापार मंडल के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की जानकारी,अध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल जी ने एसपी सिटी विकास कुमार जी को दी।उन्होंने 29 जुलाई को रक्तदान शिविर में आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर आने का आश्वासन दिया ।
एसपी सिटी नें थानों में व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने कें लिये आगरा व्यापार मंडल के हर क्षेत्र से दो दो पदाधिकारियों की लिस्ट देने को कहा, जो कि आगरा व्यापार मंडल पूर्व में एस एसपी के कार्यालय में दे चुका है। फिर भी जो लोग इससे वंचित रह गये है उनके नाम फिर से दे दिये जायेंगे ।
बैठक में श्री टी एन अग्रवाल जी नें एसपी सिटी से शिकायत कीं,कि कुछ लोग गुमनाम बनकर थानों में व्यापारियों के खिलाफ झूठे और भ्रमित करने वाले आरोप लगाते है। एसपी सिटी नें ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, संदीप गुप्ता, मुकेश अग्रवाल ,आशीष शर्मा ,अतुल बंसल, इब्राहिम गोरी, विकास शिवहरे ,सुमित सतिजा, विकी बाबा ,अशोक लालवानी, संजय अरोरा ,सुलेमान सेठ ,अदनान कुरैशी आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।