हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
फतेहपुर सीकरी के गांव सीकरी, चार हिस्सा नगर में 12 अगस्त 2022 को रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों द्वारा वृक्षों के राखी बांधी और सभी भाइयों से वृक्ष लगाने व बचाने का संकल्प लिया।
बहन भाइयों ने मिलकर पर्व को यादगार बनाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
पंडित नंदकिशोर शर्मा शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विशेष अभियान में भाग लिया और वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया।
पूर्व प्रधान विमला देवी राजपूत के आवास समेत सार्वजनिक चौपाल व पार्क में अनेक नए वृक्ष लगाए गए। उपस्थित बहनों में रानी शर्मा कुसुम राजपूत अनु वर्मा द्वारा बहन व भाइयों से आह्वान किया,प्रतिवर्ष सावन माह के इस पवित्र रक्षाबंधन पर्व पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। प्रदेश व देश में सभी बहनों को ऐसी मिसाल पेश करनी चाहिए, जो हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखते हुए हमारे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध वायु प्रदान कर सके। यदि वृक्ष होंगे तो जीवन होगा,धरा पर जलवायु शुद्ध तभी मिलेगी जब अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं। कोराना काल में शुद्ध ऑक्सीजन की आवश्यकता और महत्व को लोगों ने समझा था। आज हमारे प्रदेश और देश की सरकार वृक्षारोपण पर पूरा ध्यान आकर्षित कर रही है। हमारा भी कर्तव्य जहां हम ने जन्म लिया है उस जन्मस्थली पर वृक्ष लगाकर यादगार बनाएं ।अपने जीवन में प्रत्येक मनुष्य को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए जो आने वाली पीढ़ी को हम शुद्ध वातावरण दे सकें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूजा शर्मा मनीषा शर्मा अर्चना राजपूत रिंकी पिंकी लोधी नन्नू सुनीता राजपूत अध्यापिका सौरव शर्मा रामनारायण शर्मा राम नारायण सिंह गुंजन शर्मा राज वर्मा यश वर्मा भविष्य राजपूत सोनू शर्मा मोनू शर्मा पत्रकार एवं शिक्षक महावीर सिंह वर्मा अविनाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आर के लवानिया।