- 321 c2 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनीता बंसल द्वारा किया गया इसका उद्घाटन।
-इससे पूर्व 23 जुलाई को इसी विद्यालय मे दिया था एक 36 इंच का एल ई डी।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
इस वर्ष देश मे आजादी के 75 वे वर्ष पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
इसी को देखते हुए क्लब द्वारा निर्णय लिया गय कि एक सरकारी स्कूल मे कोई सेवा कार्य किया जाए।
अंत मे पथौली स्थित प्राइमरी पाठशाला का चयन किया गया और पाया कि वहाँ पर एक कमरे की आवश्यकता है, क्लब द्वारा सहमति व्यक्त की कि एक कमरा बनाकर 15 अगस्त को विद्यालय को समर्पित कर दिया जाए।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व गवर्नर आर पी अग्रवाल द्वारा इस कमरे का खर्चा वहन करने की घोषणा की।
सभी सदस्यों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
15 अगस्त को सुबह पथौली स्थित प्राइमरी पाठशाला मे विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनीता बंसल द्वारा फीता काटकर नए कमरे का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर मे लायंस क्लब आगरा आकाश द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक कमरे का निर्माण कराया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है और अन्य क्लब के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य करेगा। लायन आर पी अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि मात्र 15 दिन मे इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाना वाकई अद्भुत है। उन्होंने बताया कि उसका निर्माण उन्होंने अपनी धर्म पत्नि की याद मे बनवाया है।
अगर भविष्य मे विद्यालय को और भी किसी चीज़ की आवश्यकता होगी उसे भी पूर्ण कराया जाएगा।
इस अवसर पर लायन आर पी अग्रवाल, अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव लायन के के अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन विकास बंसल, पूर्व गवर्नर लायन अंबरीश सरीन, लायन सहजीव रत्न, लायन सतीश बंसल, कैबिनेट सचिव लायन सुचित्रा बंस जॉन चेयरमैन मनोज गुप्ता के अलावा लायन सुरेन्द्र मित्तल, लायन प्रमोद कुमार मोदी, लायन सुनील शर्मा, लायन मुन्ना लाल गुप्ता, लायन मनीष अग्रवाल, लायन प्रेम माहेश्वरी, लायन मदन गर्ग, लायन राजेश बंसल, लायन पवन अग्रवाल, लायन विजय रोहतगी, लायन मनोज नागा, लायन संजय चेली ,संजीव गुप्ता,मुकेश गोयल,अनुराधागुप्ता, संगीता गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, चित्र माहेश्वरी, सुनीता गुप्ता उपस्थित रहे।