हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के पदाधिकारियों एवं मा.श्री आर पी शर्मा जी, वार्ता के क्रम में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा, वार्ता विफल हो गई।
इस कारण संघ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने निर्णय लिया है 16 अगस्त को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा, पर धरना देना प्रस्तावित हुआ है।
मथुरा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उनके पटल सहायक ना आने के कारण मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बहुत नाराज हुए,एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा किसी भी तरह का कोई प्रकरण निस्तारित नहीं किया गया है।
मथुरा जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा एवं कोई पटल सहायक ना आने के कारण किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ है एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा भी कि कोई भी किसी तरह का कोई प्रकरण निस्तारित नहीं किया गया है।
प्रदेश मंत्री मुकेश सिंह सिकरवार एवं मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चाहर ,मंडल महामंत्री सोमेंद्र सिंह एवं अक्षय भारद्वाज मथुरा जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता जी जिला मंत्री संजय कुंतल जिला
कोषाध्यक्ष विजय शर्मा आगरा जिला मंत्री राम कुमार गोस्वामी आगरा जिला कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह सिकरवार संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को बताया कि मांग पत्र में छोटी-छोटी समस्याएं हैं पेंशन ग्रेच्युटी पदोन्नति एरिया जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर के हैं इनका भुगतान सुप्रसिद्ध सुनिश्चित होना चाहिए।
छोटी-छोटी समस्याएं कई कई वर्षों से लंबित हैं जानकी बाई गर्ल्स इंटर कॉलेज मथुरा सेवानिवृत्त कर्मचारी राधाचरण सफाई कर्मी पत्र जात लगभग 2 वर्ष होने को जा रहे हैं प्रधानाचार्य द्वारा 15 दिन पहले टर्मिनेट कर दिया गया जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा को कई अपील की गई लेकिन उनके द्वारा कोई निस्तारित नहीं किया गया जबकि कर्मचारी के विभाग में नियम अनुसार 6 मई माह पहले पेंशन ग्रेच्युटी फंड के कागज आ जाने चाहिए लेकिन राधाचरण सफाई कर्मी और प्रधानाचार्य के बीच 2017 से मुकदमे बाजी होने के कारण उनके कागज विभाग को नहीं भेजे जा रहे हैं जबकि विभाग द्वारा स्वीपर राधाचरण का विभाग द्वारा अनुमोदन नहीं किया गया है संघ द्वारा 31 समस्याएं दी गई थी लेकिन किसी समस्या का समाधान ना होने के कारण संघ का धरना 16 अगस्त को मंडली संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा पर होना निश्चित हुआ है आज बैठक में शामिल होने वाले मनीष शर्मा, अशोक कुमार, नत्थी लाल शर्मा, उदयवीर, अशोक कुमार, नत्थी लाल, रामबाबू, कृष्ण गोपाल, श्रीमती उर्मिला टुंडेलकर, रामबाबू, राधाचरण, सुधा देवी, एवं अन्य साथियो की उपस्थिति रही।