मुस्लिम विकास परिषद-उ.प्र.सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी ने तिरंगा यात्रा के साथ,मनाया स्वतंत्रता दिवस।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 आज देशभर में मनाए जा रहे आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय मुस्लिम विकास परिषद एवं उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी द्वारा हॉस्पिटल रोड पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  डॉ सिराज कुरैशी एवं रवि अरोड़ा  द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा फव्वारा ,सेब का बाजार ,फुलटटी बाजार ,गुड़ की मंडी ,चर्चगेट, हॉस्पिटल रोड पर जाकर समापन हुआ। 

तिरंगा यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा में छात्रों द्वारा देश भक्ति के गीतों पर झूम कर अपनी भावनाओं से नौजवानों को देश के प्रति समर्पण की प्रस्तुति की

 रैली में सर्वश्री समी आगाई ,सैयद इरफान अहमद सलीम, डॉ सिराज कुरैशी ,नवीन चंद्र शर्मा, बुन्दन मियां ,सूफी शाहिद मियां, अपूर्व शर्मा ,इमरान उद्दीन ,अयूब खान ,आरिफ अली ,इसरार उद्दीन, महमूद खान ,अकील वारसी ,शकील अहमद, अजीमुद्दीन ,महमूद खान आदि सैकड़ों लोगों ने जश्न ए आजादी के तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। समापन पर सभी लोगों ने देश के अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।