माँ तुझे प्रणाम अनुभव कैंप के लिए, छतरपुर से सर्वाधिक युवाओं का चयन।

 



- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर देश की सीमा भ्रमण के लिए किया रवाना।

हिन्दुस्तान वार्ता।मदन साहू

भोपाल(मध्यप्रदेश)मां तुझे प्रणाम योजना में छतरपुर जिले से प्रदेश में सर्वाधिक 27 युवाओं का चयन किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां तुझे प्रणाम में चयनित युवाओं के साथ सीएम हाउस पर वृक्षारोपण कर व हरी झंडी दिखाकर मां तुझे प्रणाम अनुभव कैंप के लिए युवाओं को देश की सीमा पर रवाना किया। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहीं। इस अनुभव कैंप के दौरान युवाओं को सीमा पर हो रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इस कैंप के दौरान युवाओं को बाघा अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला, जलियावाला बाग, स्वर्ण मंदिर आदि जगहोंपर भ्रमण कराए जाने के साथ ही बॉर्डर पर सीमा पर तैनात जवानों द्वारा परेड भी दिखाई जाएगी। अनुभव कैप में प्रदेश के कुल 24 जिलों से अलग-अलग प्रतिभाओं से युवा चयनित हुए हैं, जिसमें छतरपुर जिले से सर्वाधिक युवा इस अनुभव कैंप में चयनित हुए है। जिसमें छतरपुर जिले से शंकर लाल रैकवार जिला जूडो कोच खेल एवं युवा कल्याण विभाग दल मैनेजर के रूप में युवाओं को लेकर गए हैं। चयनित युवाओं में पवन कुमार कुशवाहा, रोहित चौरसिया, अखिलेश कुशवाहा, प्रदुम सिंह, स्वतंत्र पाठक, शुभम सोनी, ऋषिकेश पटेरिया, नितेश गुप्ता, अजुल यादव,  देवेंद्र यादव, मीतुल, मोहन, अनुराग, वसीम छीपा, रवि, राजू, रामगोपाल, शैलेन्द्र गुप्ता, शान्तानू, हफीज खॉन, दीपेश सेन, रोशन, नरेश, नवीन शामिल हैं।