आगरा,आँवलखेड़ा श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज में जनपदीय मा. विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित।





हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 आँवलखेड़ा श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज में माध्यमिक जनपदीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 14 सितंबर 2022 को आयोजित हुई। श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज के मैदान में अन्य विद्यालयों से आई बालिकाओं ने कबड्डी का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया,जिसमें 14 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की बालिकाओं ने कबड्डी में भाग लिया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ. ममता शर्मा व एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन एवं श्री सीताराम परमार व जनपद सचिव, माध्यमिक जनपद बालिका कबड्डी प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई।

  पहले मैच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धर्मपाल सिंह चौहान रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान पति आँवल खेड़ा, बंटी चौहान एवं विद्यालयो शिक्षक और शिक्षिका रहे।

 कबड्डी खेल रही बालिकाओं से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह ने सभी से हाथ मिला कर उनके भविष्य की मंगल कामनाएं की।   पहला मैच जीजीआईसी आंवलखेड़ा और बरहन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की बालिकाओं के बीच हुआ।जिसमें जीजीआईसी आंवलखेड़ा की टीम ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बरहन की टीम को हराया।

 दूसरा मुकाबला श्री दान कुँवरि इंटर कॉलेज आवलखेड़ा व जीजीआईसी आवलखेड़ा की टीम के बीच हुआ, जिसमें आंवला खेड़ा से श्री दान कुंवर इंटर कॉलेज की टीम ने जीजीआईसी आंवल खेड़ा की टीम को हराया और आंवलखेड़ा श्री दान कुंवरि इंटर कॉलेज की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

रिपोर्ट-विजय सोलंकी।