हिन्दुस्तान वार्ता।(धर्मेन्द्र कु.चौधरी)
आगरा। 12 अक्टूबर,बुधवार।मुहब्बत की निशानी माने जाने वाले ताजमहल के दीदार के लिए 34 देशों से आईं, मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड कॉन्टेस्ट की प्रतिभागीं, सुंदरियों ने ताज को बड़े ही आश्चर्यजनक तरह से निहारा।
सभी के जुबान पर एक ही स्वर था,कि.. वाह ताज ! अति उत्तम..अति सुन्दर..। हकीकत में हो तुम! सात अजूबों में एक।
इन सुंदरियों को ताज के दीदार करने आये पर्यटकों ने एक साथ देख,वे चौक गये।
हाल ही में होने वाली मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइट कॉन्टेस्ट 2022 में शामिल होने वाली,
ये सभी सुंदरियां एक साथ ताज के दीदार के लिए पहुँच गईं। इनको एक साथ देखकर पर्यटक स्तब्ध रह गए।
34 विभिन्न देशाें की सुंदरियों के साथ भारतीय सुन्दरी सोनिया मंसूर भी शामिल थीं।
ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को समझ ही नहीं आया कि ताजमहल को देखें या दुनिया भर से पहुंची खूबसूरत युवतियों को।
बेलारूस, भूटान, एस्टोनिया, रूस, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, फिलीपीन्स, श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश आदि देशाें की प्रतिभागी सुंदरियों ने ताजमहल पर फोटो शूट कराया।
ये प्रतिभागी दिल्ली में हुए राउंड के बाद आगरा पहुंचीं। कॉन्टेस्ट का फिनाले जयपुर में होना है। फिनाले से पहले प्रतिभागियों ने ताजमहल में फोटो शूट कराया।
-साथ में गुनार्क सिंघल।