हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
दयालबाग, हीरा बाग कोलोनी की महिलाओं ने पार्क में प्रदर्शिनी का आयोजन किया ।
महिलाओं ने दिवाली साज सज्जा के लिए हाथ से बने सामान व खानपान के स्टाल लगाए।
दीयें सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की।
कार्यक्रम संयोजक सपना भंडारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में आत्मविश्वास आता है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी रश्मि गर्ग।अनीता, मीरा, हीना, सुनीता, रश्मि, रजनी, भावना, वैशाली, कीर्ति, आशा, आभा, मिनी, तृषा, सुदेश, ऋशा, मीनू, सपना आदि मौजूद रहीं। दीये सज्जा प्रतियोगिता पंजाबी सभा ने आयोजित की।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।