हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आज नि० महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान रईसुद्दीन प्रिंन्स के नेर्तत्व में सपाइयों ने फतेहपुर सीकरी स्तिथ दरगाह हज़रत शेख़ सलीम चिश्ती के दरबार में चादरपोशी कर सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी के शीघ्र ही स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी।
इस मौके पर सपा नि० उपाध्यक्ष रिज़वान रईसुद्दीन प्रिंन्स ने कहा आज हम सब लोगों ने नेता जी के लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी, हम कामना करते हैं नेता जी जल्द ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच होएंगे।
सपा नि० उपाध्यक्ष रिज़वान रईसुद्दीन प्रिंन्स ने कहा आज हम सब लोग नेता जी के लंबी उम्र के लिए दुआ मांग, हम कामना करते हैं कि नेता जी जल्द ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच हों।
इस मौके पर सज्जादानशीं साहब, राशिद कुरैशी, ज़ीशान निज़ाम, मौरिस,सलीम खान,काशिफ,शोएब, हाजी बंटू, सगीर मुस्तफा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।