हिन्दुस्तान वार्ता।
आज, भैरों बाबा अष्टमी है ।
भगवान शिव-भैरों बाबा को प्रसन्न करने के लिए।
प्रातःकाल शिवजी को काले तेल डालकर जल अर्पित करें,तथा सांध्यकाल को उर्द की दाल की कचोड़ी , थोड़ा दही एवं चोंमुहा़ दीपक एवं लड्डुओं का भोग लगाकर आरती करें ।
भैरव चालीसा का पाठ करें। तत्पश्चात आरती करें। शांति से भजन पूजन करें। ऐसा करने से गृहबाधा , मानसिक अशान्ति , अज्ञात भय इत्यादि से मुक्ति मिलती है तथा बिगड़े हुते सर्व कार्य सम्पन्न होते हैं।
ॐ जय भैरवनाथ की। 🙏