-एक मात्र महिला प्रत्याशी महासचिव पद की दौड में।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा :ताज प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में नामंकन पत्र वापिसी का काम पूरा हो गया है।अब 13 नवम्बर को मतदान होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर ने नाम वापिस ले लिया,अब इस दौड में अशोक अग्निहोत्री,सुनयन शर्मा, भुवनेश श्रेत्रिय और देश दीपक तिवारी रह गये हैं। श्री तिवारी के नाम पर आपत्ति लगाकर उन्हे चुनावी रेस से बाहर करने का प्रयास किया गया था,लेकिन चुनाव संचालन समिति ने प्रकरण को ठंडे बस्ते में डालकर,चुनाव प्रक्रिया को अबाधित बनाये रखा।
नाम वापिसी की प्रक्रिया में श्री एम एल जैन ने तीन पदो के लिए नामांकन भरे थे,लेकिन उन्होंने दो पदों से नाम वापिस ले लिया। अब वे उपाध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव लडेंगे। आदर्श नंदन गुप्ता एवं गांगुली जी ने भी दो पदो पर नामांकन भरे थे, जिनमें से एक नामांकन वापिस ले लिए।
कार्यकारिणी के 11 पदो के लिए 19 नामांकन भरे गए हैं।
चुनाव में एक मात्र महिला पत्रकार श्रीमती प्रभिजोत कौर प्रत्याशी हैं,और महामंत्री पद की दौड में हैं।
चुनाव संचालन समिति के सदस्य डा गिरजा शकंर शर्मा, विनोद भारद्वाज,राजीव सक्सेना आदि पूरी नाम वापिसी की प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।
क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि मतदान दिवस 13 नवम्बर के लिए, तैयारी, दो दिन के भीतर पूरी करवा दी जायेगी।आज नाम वापिसी का कार्य पूर्ण हो गया है।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।