आगरा:1जनवरी से"श्री चिन्मयानंद बापू जी" के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

श्री बांके बिहारी जी व श्री किशोरी राधा रानी जी बरसाने वाली जी की कृपा से,नए वर्ष में दिनांक 1 जनवरी 2023 से 

श्रीमदभागवत कथा का आयोजन पी एस गार्डन, रोहता ग्वालियर रोड पर आयोजित किया जा रहा है।

यह पवित्र कथा श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज के श्रीमुख से प्राप्त होगी।  

इसी क्रम में दिनांक 21 दिसंबर 2022 दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे भूमि का यज्ञ पूजन आयोजन रखा गया है।

 आप सभी सम्मानित जन सादर आमंत्रित हैं ।

श्री ठाकुर जी के सभी मीडिया के बंधुओ, पत्रकार व छायाकार बंधुओं से प्रार्थना है कि इस कार्यक्रम को कबर करने की कृपा करें, व अपने समाचार पत्र, चैनल, बेव चैनल में स्थान प्रदान करें।

 🙏 निवेदक कथा आयोजन समिति-2023 व विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट, मीडिया प्रभारी दीपक कुलश्रेष्ठ, मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारीलाल गोयल पेंट।