हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी.एन. अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों नें माननीय प्रधान मंत्री जी से मांग की है कि जिन देशों में कोविड फैला हुआ है, वहां से आने जाने वालीं फ्लाइटों पर तत्काल प्रभाव से आवागमन पर रोक लगा दी जाये।वरना देश फिर से कोविड प्रभावित हो जायेगा। पहलें ही हम दूसरी लहर के परिणामों से उबर नहीं पायें है, ऊपर से चीन में जिस तरह के हालात हो चुके है, ऐसे में राष्ट्रीय हित में ऐसे देश से फ्लाइट के आवागमन पर रोक लगा दी जानी चाहिए, जिससे हमारा देश में फिर से कोविड प्रभावित ना हो।
अपील करने वालों में अध्यक्ष
टी एन अग्रवाल ,जय पुरसनानी कन्हैया लाल राठौड़, नितेश अग्रवाल ,अशोक मंगवानी ,राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल ,संदीप गुप्ता ,राजीव गुप्ता, तरूनसिंह, राजेश सिंघल आदि पदाधिकारी प्रमुख हैं।