तहसील दिवस मे जनसमस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

किरावली: दिसंबर माह के प्रथम समाधान दिवस में जनसमस्याओं को लेकर किसानो ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बताते चलें कि किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान तहसील परिसर में पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे इस दौरान किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह व सपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि मोनी बाबा आश्रम में पुरानी पानी की टंकी को जर्जर अवस्था में है जो किसी हादसे को निमंत्रण दे रही है जिसे गिरा कर जल्द ही दूसरी टंकी का निर्माण कराया जाए जिससे कि भविष्य में कोई जनहानि ना हो पूर्व में भी इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। वही महुअर में अचानक बने रहस्यमई गड्ढे की जांच पड़ताल करा उसे जल्द से जल्द बंद कराया जाए आरोप है कि कई बार विभागों के चक्कर काटने के बावजूद भी गड्डे को पूर्णत: बंद नहीं कराया जा सका है। गड्ढे में जलभराव होने के कारण अधिकांश लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह लोगो के साथ समाधि लेने की धमकी दी। वहीं रायभा से कुकथला के बीच में सड़क किनारे शीशम के पेड़ को कटवाने की मांग करते हुए किसान नेता ने कहा कि उक्त पेड़ जर्जर अवस्था में है कभी भी सड़क पर गिर सकता है जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है अधिकारियों की अनदेखी कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है वहीं स्वाइन फीवर से हुई बड़ी संख्या में सूअरो की मौत पर पशुपालकों को मुआवजे के साथ साथ बीमार सूअरों के इलाज कराने की मांग की है जल विभाग पर निशाना साधते हुए किसान नेता ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा जिससे किसान सिंचाई के लिए परेशान है पानी टेल तक नहीं पहुंचता सहित कई अन्य मांगों को लेकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से चौधरी सत्यवीर सिंह, बंटी पंडित, अश्वनी शर्मा, मदनलाल, अरमान, माया देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, विमलेश देवी, सुशीला देवी, माया देवी, राजकुमारी, मीना देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

केंद्रीय जल योजना में ठेकेदार पर गंभीर आरोप।

किरावली: भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल हर घर नल को लेकर इलाकाई ग्रामीणों ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर लापरवाही व मनमानी जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपा।

तहसील दिवस में शिकायती पत्र सोपते हुए ग्राम प्रधान दाताराम राजपूत व किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर जल हर घर नल को ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं ठेकेदार पर लापरवाही व मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के घरों में नलों के स्थान पर प्लास्टिक के पाइप डाले गए हैं जहां एक बूंद भी पानी नहीं पहुंचा। कुछ ही भाग में जलापूर्ति हो पाई है वहां भी पाइपों में लीकेज होना शुरू हो गया कई बार शिकायत के बावजूद भी कोई मामले का कोई समाधान नहीं हुआ लीकेज के कारण कई घरों में तो दरारे तक आ गई। किसान नेता ने योजना की ईमानदारी व निष्पक्ष तरीके से जांच करा कर ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट-आर के लवानिया।