हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
आगरा में फरवरी 2023 में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर आगरा एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को जारी रखते हुए आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को आगरा एयरपोर्ट के पार्किग एरिया में स्थापित सेल्फी प्वाइंट - I LOVE AGRA का उद्धघाटन एयर कमोडोर एस.के. वर्मा VSM के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक विमानपत्तन,अनवार अहमद अंसारी एवं डिप्टी कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल,श्री विनय कुमार सिंह की उपस्थिति प्रमख रही। इस सराहनीय कार्य के लिए सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के महासचिव श्री अनिल शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी ने हर्ष व्यक्त किया है।