हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
नव वर्ष पर,आगरा मंडल रेलवे वाणिज्य प्रबंधक-प्रशस्ति श्रीवास्तव,से भाजपा नेता कृष्ण कुमार गोयल,व्यापारी-पंकज अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।
उन्होंने मुलाकात के दौरान, जन हित में जो भी कार्य थे उन पर विशेष चर्चा की।
कृष्ण कुमार गोयल ने जनता के लिए कई सुझाव दिए, जिसमें जनता को कुछ लाभ हो। डीसीएम ने दोनों पदाधिकारियों को आश्वासन दिया और कहा कि जनता के हित में जो भी कार्य होंगे,उन्हें बखूबी अमल में लाया जायेगा।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।