हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा।नगर कीर्तन की तैयारी के संदर्भ में ए सी पी कोतवाली संजय रेड्डी एवं ए सी एम 5, विजय शर्मा जी के साथ सिक्ख समाज की कोतवाली थाने में बैठक हुई।जिसमे नगर कीर्तन मार्ग पर रह गई व्यवस्थायो एवं पुलिस व्यवस्था पर चर्चा हुई।
जिसमे नगर कीर्तन के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल विशेष कर महिला पुलिस,पेंच वर्क ,लाइट,झूलते तार,आवारा पशु,सफाई,शराब एवं मीट की दुकान डायवर्सन आदि पर चर्चा हुई।बाद में अधिकारियो ने समाज के लोगो के साथ मार्ग पर भ्रमण किया।
अधिकारियों के भ्रमण में एस एच ओ कोतवाली सुभाष चंद पांडे, एस एच ओ,एम.एम.गेट अवधेश अवस्थी, एस एच ओ नाई की मंडी अनिल कुमार के साथ समाज के कंवलदीप सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह, ग्रंथी हरबंस सिंह ,समन्वयक बंटी ग्रोवर,पाली सेठी,परमात्मा सिंह,राणा रंजीत सिंह, जोगा सिंह, रशपाल सिंह,गुरदीप सिंह सतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।