हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी, बलकेश्वर आगरा में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के राष्ट्रीय और धार्मिक पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा.विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सचिव,वरिष्ठ भाजपा नेता मा. मनमोहन चावला जी द्वारा मुख्य अतिथि का माला,पटका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय छात्राओं द्वारा इस पावन अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने देशभक्ति गीत.. ए मेरे वतन के लोगों, तेरी मिट्टी में मिल जावा, सुनो गौर से दुनिया वालों। के साथ विभिन्न लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई दी, भारत के वर्तमान बदलते परिदृश्य से छात्राओं को अवगत कराया।
सचिव व प्राचार्य द्वारा सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
सभी के सुखी व निरोगी रहने की मंगल कामना माँ सरस्वती जी से की गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शानू वर्मा द्वारा किया । कार्यक्रम संयोजक, डॉ.चाँदनी गौड़ रहीं। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ.मोहिनी तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संत रामकृष्ण परिवार के सभी सदस्य श्रीमती आशा चावला, श्रीमती अनु चावला,डॉ ए.के.अग्रवाल तथा सभी प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।