हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
सक्षम डाबर फाउंडेशन के सहयोग से संचालित,10 रु में भोजन थाली सेवा का विस्तार करते हुए सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने लार्ड कृष्ण जन सेवा समिति के सहयोग से यह सेवा आज से मानसिक अस्पताल में भी चालू कर दी। शुभारंभ पर भोजन थाली सेवा निशुल्क रही।
अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि यह सेवा लेडी लायल व जिला अस्पताल में पहले से चालू है।
इस मौके पर निदेशक ,मानसिक चिकित्सालय के डाॅ.ज्ञानेश कुमार जी,लार्ड कृष्ण जन सेवा समिति की संस्थापिका शीला बहल, नीता टंडन,मधु,समाजसेवी मोहन लाल सर्राफ, सत्यमेव जयते के संस्थापक ट्रस्टी अशोक गोयल, महामंत्री गौतम सेठ,एस के मेहरा, अनिल जैन,रवि बंसल, रवीन्द्र अग्रवाल आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।सूत्र-नंद किशोर गोयल।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।