जी-20,कई देशों का डेलिगेशन पहुंचा खेरिया एयरपोर्ट,भव्य स्वागत।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

जी-20 देशों का डेलिगेशन पहुंचा खेरिया एयरपोर्ट।

डेलिगेशन में है 100 से 125 लोग,G 20 डेलिगेशन का किया गया रॉयल स्वागत,ब्रज नृत्य,शहनाई वादन,पुष्प वर्षा,गुब्बारे और छोटे-छोटे बच्चों ने किया डेलिगेशन का भव्य स्वागत।बग्गियों में एयरपोर्ट से बाहर निकल रहा है डेलिगेशन।ड्रोन से की गई G 20 डेलिगेशन पर पुष्प वर्षा,जगह जगह पर देश की संस्कृति से रूबरू कराते समूह कर रहे हैं प्रदर्शन,डेलिगेशन पर जगह जगह हो रही है पुष्प वर्षा।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।