हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:प्रोग्रेशिव एसोशिएशन ऑफ पेरेंट्स- टीम पापा ने जनपद के तीनो मा0 सांसद , प्रोफेसर एस0 पी0 सिंह बघेल , राजकुमार चाहर , हरिद्वार दुबे , मा0 विधायक योगेंद्र उपाध्याय , बेबिरानी मौर्या, पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ,डॉ0 जी0 एस0 धर्मेश, डॉ0 धर्मपाल ,भगवान सिंह कुशवाह ,चौधरी बाबूलाल,रानी पक्षालिखा सिंह ,छोटे लाल वर्मा ,विधान परिषद सदस्य मा0 विजय शिवहरे ,डॉ0 आकाश अग्रवाल को आगरा जनपद के अभिभावकों को संस्था की आगरा से दाखिल जनहित याचिका संख्या 1196/2020 व 16 फरवरी को उत्तर परदेश सरकार के शाशनादेश पर स्थिलता बरतने व कड़ाई पालन न हो पाने के लिये पत्र लिख कर सहयोग की माँग की है,ताकि पूरे जनपद के अभिभावकों उच्चन्यालय व सरकार के आदेश अनुसार सत्र 2020- 21 की 15% प्रतिशत सालाना शुल्क , ( लगभग दो माह का शुल्क ) वापिस हो।
आदेश में जिन विद्यार्थियों ने विद्यालय छोड़ दिया उनके भी शुल्क वापिसी के आदेश है।
संस्था संरक्षक/संस्थापक मनोज शर्मा का कहना है, अत्यंत खेद जनक है कि उच्च न्यालय व प्रदेश सरकार के आदेश को विभाग द्वारा कमजोर किया जा रहा है। जनपद के सभी अभिभावकों को आदेशानुसार राहत प्राप्त न होने पर संस्था उच्च न्यालय में अभिभावकों के पक्ष में न्यायिक कार्यवाही के लिये प्रार्थना पत्र देगी।