हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
ताजमहल,मुगल बादशाह सूफी हजरत शहंशाह शाहबुद्दीन शाहजहां के 368 में उर्स के मौके पर एक खास 1480 मीटर 4855 फीट की हिंदुस्तानी सतरंगी कपड़े की चादर पोशी का आयोजन किया गया ।
यह कार्यक्रम 3 दिन 17,18,19 फरवरी को मनाया गया, जिसमें पहले दिन गुस्ल, मिलाद व कव्वाली का आयोजन हुआ । दूसरे दिन संदल ,मुशायरा कव्वाली का कार्यक्रम किया गया। तीसरे दिन कुल शरीफ,फातिहा, चादर पंखा चढ़ाया गया।
चादर पोशी में पर्यटकों की काफी भीड़ थी।इस मौके पर ताज महल में प्रवेश निशुल्क रखा गया । जायरीनों ने चादर की रस्म अदायगी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
खुददाम ऐ रोजा ताजमहल उर्स कमेटी आगरा के अध्यक्ष हाजी ताहिर उद्दीन ताहिर ने फातिहा पढ़ी ओर देश में अमन और चैन के लिए दुआ मांगी। फातिहा में भाग लेने वालो में उपाध्यक्ष रिजवान उद्दीन ( जुगनू भाई),अज़हर खान ,डब्बू खान, सेक्रेटरी सरोज गौर ,सरदार भूपेंद्र, मोहम्मद शमशाद (दिल्ली वाले ),ज्वाइंट सेक्रेट्री विपिन कुमार जैन ,वाजिद अली, राजू कश्यप, हाफिज चीना, सूफी अंसारी, मियां मज़रूर, राजा जैन, जेठानंद ,रामू प्रजापति ,मुन्ना भाई, प्रमोद कुमार जैन ,सईद खान ,आसिफ बेग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।